थोड़ी ही देर में बनारस पहुंचेंगे पीएम मोदी, आगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना संकट के बाद लगे लाॅक डाउन के कारण लंबे अरसे बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे। प्रोटोकाॅल के मुताबिक पीएम 2.10 मिनट पर वाराणसी पहुंचेंगे। इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम के आगवानी के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच चुके है।
प्रधानमंत्री आज वाराणसी को योजनाओं की सौगात देंगे तो वहीं देव दीपावली पर भी वह शामिल होंगे और काशी के दिव्य और भव्य आयोजन का भी वह हिस्सा बनेंगे। दूसरी तरफ बात करें सुरक्षा व्यवस्था की तो प्रशासन ने दोपहर 12 बजे के बाद से ही सक्रियता बढ़ा दी है और अधिकारियों की चयनित स्थानों पर तैनाती शुरू कर दी।
पीएम के आगवनी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों के साथ पुराने टर्मिनल भवन के वीआइपी लाउंज में नेताओं और अधिकारियों संग बैठक भी की।
बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद 2.35 खजुरी मिर्जामुराद सिक्स लेन लोकार्पण और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद चार बजे डोमरी हेलीपैड से उतरने के बाद 4.20 बजे ललिता घाट और कारिडोर का निरीक्षण करने के बाद बाबा दरबार काशी विश्वनाथ मंदिर में दीपक जलाएंगे। शाम पांच बजे राजघाट पावन पथ वेबसाइट लांच करने के साथ दीप प्रज्वलन और संबोधन भी होगा।
इसके पश्चात् संत रविदास प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने के बाद 5.45 बजे क्रुज पर सवार होकर घाटों की छटा निहारते चेत सिंह किला पर लेजर शो का अवलोकन करेंगे। शाम 6.30 बजे संत रविदास घाट पर जलयान से उतर कर वाहन पर सवार होकर वह सारनाथ जाएंगे और लेजर शो के साथ खंडहर परिसर का भी अवलोकन करेंगे।