बसपा के पूर्व मंत्री के निर्माणाधीन स्कूल में मिला युवक का लहूलुहान शव, गला रेतकर निर्मम हत्या
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने किया घटनास्थल का मुआयना
शाहनवाज खान
भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के ब्रह्म आश्रम मंदिर के पास निर्माणाधीन विद्यालय के अहाते में एक युवक का लहूलुहान शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। युवक का शव बसपा सरकार में मंत्री रहे रंगनाथ मिश्र के स्कूल के अहाते में मिला। पुलिस ने ही सबसे पहले गश्त के दौरान शव को देखा और जानकारी से उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही शिनाख्त भी की।
प्रकरण में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात डायल 112 की पीआरवी टीम रात्रि में गश्त कर रही थी। इसी दौरान चौरी बाजार से आगे पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा के निर्माणाधीन विद्यालय के पास बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल खड़ी दिखी। पीआरबी की पुलिस टीम ने अंदर जाकर देखा तो विद्यालय परिसर के अन्दर एक व्यक्ति का गला रेता शव पड़ा था।
रात में ही डायल 112 की सूचना पर चौरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के इंजन नम्बर से ट्रेस किया गया तो मोटर साइकिल प्रमोद कुमार यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव निवासी चेनईपुर थाना चौरी जनपद भदोही के रूप में मृतक की शिनाख्त हुई। वारदात की जानकारी होने के बाद मृतक के घर सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मृतक के भाई ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसकी पहचान की।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। चौरी पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और हत्यारे कानून के शिकंजे में होंगे।
आरोपियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग