निर्माणाधीन अस्पताल में मिला लावारिस शव, मचा हड़कंप
अजय सिंह उर्फ राजू
सादात/गाजीपुर। डढ़वल गांव के निमार्णाधीन अस्पताल परिसर में गुरुवार को चालीस वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
उपनिरीक्षक कृष्ण कांत उपाध्याय ने बताया कि गांववालों के मुताबिक मृतक व्यक्ति मानसिक रुप से विक्षिप्त था। वह एक दो दिनों से इधर-उधर भटक रहा था। वह निमार्णाधीन अस्पताल में जाने के बाद उसकी मृत्यु हो गई हो। बताया कि मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो भेजकर उसकी पहचान कराई जा रही हैं।