मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीति से संन्यास का ऐलान, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन की घोषणा
जनसंदेश न्यूज़
बिहार। विधानसभा चुनावों के बीच राजनीति से संन्यास की घोषणा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सनसनी मचा दी। 7 नवंबर को होने वाले आखिरी चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान में जुटे जेडीयू प्रमुख धमदाहा में रैली के दौरान राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मेरा अंतिम चुनाव होगा।
धमदाहा में रैली में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप जान लीजिए आज तीसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है। अब परसों चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। अब आप बताइए वोट दीजिएगा ना इनको। हम इन्हें जीत की माला समर्पित कर दें। बहुत बहुत धन्यवाद।