विदाई कराकर लौट रहे पति-पत्नी व मासूम की सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
नरहीं/बलिया। ससुराल से पत्नी की विदाई कराकर बाइक से घर लौट रहे पति-पत्नी एवं मासूम पुत्री की सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि डेढ़ साल का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
नरहीं गांव निवासी शिवशंकर राजभर (30) पुत्र गुलाब राजभर दो दिन पहले बाइक से अपने ससुराल गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना अंतर्गत टोडरपुर गुंबा गांव गया था। शनिवार को वह अपनी पत्नी की विदाई कराकर बाइक से घर आ रहा था कि सोहांव मिशन के पास ब्रेजा कार से टकराने के बाद स्विफ्ट डिजायर कार के सामने आ गिरा। इसके बाद जोरदार टक्कर हो गई।
इसमें गुलाब राजभर, पत्नी सीमा (25) एवं एक माह की मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि डेढ़ साल का अंश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही अस्पताल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर परिवार में मातम पसर गया। मृतक गुलाब राजभर नरही बाजार में चाऊमीन की दुकान करता था, जिससे परिवार की आजीविका चलती थी।