मिक्सर मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम



यशवंत सिंह

बाराचवर/गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गडार गांव में बुधवार को सुबह नौ बजे के करीब छत ढालने वाली मिक्चर मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

क्षेत्र के पांव पट्टी गांव निवासी भीम राजभर उर्फ रामनिवास घर से मशीन के साथ बलिया जिला में छत ढालने के लिए चला। लेकिन गांव से थोड़ी ही दूर जाने पर ट्रैक्टर से फिसल गया और मिक्सचर मशीन की चपेट में आ गया और उसका चक्का उसके सर पर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक भीम उर्फ रामनिवास अपने मां-बाप का इकलौता था। 

माता-पिता की काफी दिनों पहले मृत्यु हो चुकी थी। पत्नी तथा दो बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी इसी के कंधे पर थी। उसकी पत्नी मीना रो-रो कर दहाड़े मार रही थी। थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। ट्रैक्टर और ट्राली कब्जे में ले लिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार