खड़े ट्रक से से टकराई बाइक, भतीजे की मौत, चाचा गंभीर
अमित राय
मोहम्मदपुर/आजमगढ़। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर थनौली मुजफ्फरपुर में गायत्री प्रोजेक्ट प्लांट के सामने खड़े ट्रक में एक बाइक की टक्कर हो गयी। बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई एवं पीछे बैठा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक थाना गंभीरपुर के गौरी गांव निवासी प्रमोद 36 वर्ष पुत्र दलई अपने चाचा बलिराज के साथ मंगलवार की रात करीब 10 बजे थाना गम्भीरपुर के भवतर गांव से अपने किसी रिश्तेदार से मिलकर आ रहा था। जैसे ही उसकी गाड़ी मुजफ्फरपुर स्थित गायत्री प्रोजेक्ट के सामने पहुंची सामने खड़ी ट्रक से टकरा गयी और उसकी मौत हो गयी। वहीं उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रमोद कुछ दिन पूर्व ही अपनी बहन की शादी के लिए मुंबई से घर आया था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, इसके दो बच्चे हैं। गांव में सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहंुच गये। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।