गर्ल्स हॉस्टल के मृतक केयरटेकर के परिजनों से मिले कैंट विधायक
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव ने शनिवार को रामनगर स्थित रामपुर में मृतक गर्ल्स हॉस्टल के केयरटेकर विशाल कुमार वाल्मीकि के आवास पर जाकर दुःख संतप्त परिजनों से भेंट की तथा समस्त शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बढ़ाया। विधायक ने कहा कि परिवार को हरसंभव मदद की जायेगी और परिवारजनों को भरोसा दिलाया कि अपराधी हर हाल में पकड़े जाएंगे।
उन्होंने मौके से ही आला अधिकारियों से बात कर मृतक के शोक संतप्त परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया तथा अपराधियों की शिनाख्त कर शीघ्र उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने को कहा। विधायक ने कहा कि विशाल अभी मात्र 31 साल के युवा थे। पूरे परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। उनकी जघन्य हत्या से निश्चित रुप से परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूटा है। दुःख की इस घड़ी में भाजपा इस परिवार के साथ खड़ी है।
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता, संतोष द्विवेदी, अशोक जायसवाल, जितेन्द्र पांडेय, सृजन श्रीवास्तव, सन्तराम मोर्य, रितेश राय, जय सिंह चौहान, विवेक मिश्रा, विवेक यादव आदि उपस्थित थे।