बनारस में पीएम का कार्यक्रम एमएलसी चुनाव पर फोकस, काशी आगमन पर विपक्ष का नया जुमला
विजय कुमार सिंह
वाराणसी। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने में विफल विपक्ष कुछ नया जुमला नहीं दे पाया है। इस बार विपक्ष के नेता योजना और विकास माडल की बजाए प्रधानमंत्री के दौरे को एमएलसी चुनाव का परिणाम से जोड़कर देख रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार के दौरे से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अति उत्साहित हैं। इनका मानना है कि प्रधानमंत्री का यह दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में उर्जा भरने के लिए ही नहीं चुनाव जीतने के लिए एकजट होने का संदेश देगा। उधर विपक्ष के नेताओं की चिंता को खारिज नहीं किया जा सकता है।
बीएचयू में अर्थशास्त्र के शोधार्थी रहे डा. अखिलेश सिंह बताते हैं कि मोदी जी के हर कदम और बात का दूरगामी संदेश होता है तथा तथा विपक्ष की चिंता को खारिज करने की जरूरत भी क्या है। एमएलसी चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री और भाजपा नेता के तौर पर उन्होंने कोई चर्चा नहीं की है। इस सब के बीच चाहे कोई दल हो या दल के समर्थक नेता उनके मन में प्रधानमंत्री के मन की बात के इतर रविवार को उनका दौरा राजनीति से प्रेरित लग रहा है।