कोचिंग पढ़ने वाली दो छात्राओं को भगा ले गये गुरूजी! पिता ने एसडीएम से लगाई गुहार
लड़कियों को वापस लाने व भगाने वाले को गिरफ्तार करने की लगाई गुहार
संजय दुबे
चुनार/मीरजापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के छितमपुर थाना चुनार निवासी पप्पू पाल पुत्र जोखन पाल व गोपाल पाल पुत्र मोलई पाल उप जिलाधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह से पत्र देकर गुहार लगाई कि मेरी बेटियां कक्षा 10 व कक्षा 7 में पढ़ती है। जिसे करण यादव पुत्र रामा यादव निवासी बेला शहंशाहपुर पोस्ट जख्मी जिला वाराणसी गांव में ही रह कर दोनों लड़कियों को पढ़ाता था।
29 अक्टूबर को रात्रि 11 व 12 के बीच घर से दोनों बिना बताए कहीं चली गई है। पिताओं का आरोप है कि मेरी बेटियों को करण यादव भगा ले गया है। करण यादव के खिलाफ 2 नवंबर 2020 को चुनार थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। काफी खोजबीन के बाद बेटियों का कोई पता नहीं चला। उनकी मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। उपजिलाधिकारी से पिताओं ने गुहार लगाई चुनार थाने के कोतवाल मेरी लड़कियों को जल्द से जल्द घर वापस लाएं और भगाने वाले को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजें।