छापेमारी करने पहुंचे थानाध्यक्ष व उनके हमराहियों को कमरे में बंद कर पीटा, चार लोगों पर एफआईआर
शशिकांत चौबे
रामगढ़/सोनभद्र। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों ने कमरा बंद कर हमला बोल दिया। घटना रविवार की शाम की है। मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
रामपुर बरकोनिया थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि धर्मदासपुर गांव में मारपीट हो रही है। इस पर थानाध्यक्ष श्री वर्मा अपने हमराहियों के साथ मौके पर जाकर झगड़े का निपटारा कर लौट रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि गांव में ही जमुना धांगर के घर में अवैध शराब बनाई जा रही है।
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घर में शराब पकड़ने के लिए घुसी ही थी कि आरोपी के घर के लोगों ने थानाध्यक्ष सहित सभी को अंदर से बंद कर लिया और हाथापाई करने लगे। मौका पाकर थानाध्यक्ष श्री वर्मा ने इसकी सूचना सीओ अभिनव यादव को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ ने सभी को मुक्त कराकर आरोपी जमुना धांगर, रामनगीना धांगर, रामनरेश व कुंती को चाकू, कुल्हाड़ी, एक अदद 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस व 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 7/63, 272, 307, 353, 504, 506 आईपीसी, 3/25 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।