तीन दिनों से पानी टंकी पर चढ़ा अधिवक्ता परिवार उतरा नीचे, प्रशासन ने ली राहत की सांस
डॉ सुधाकर पांडेय
प्रयागराज। हरदोई जिले के रहने वाला अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह तथा उनका परिवार प्रशासन की मदद से सोमवार को पानी की टंकी से नीचे उतार लिया गया स विगत 3 दिनों से पानी टंकी पर पूरा परिवार चढ़कर प्रशासन से इंसाफ का गुहार लगा रहा था। काफी जद्दोजहद के पश्चात प्रशासन ने अधिवक्ता के परिवार को सोमवार को नीचे उतार लिया। पूरे परिवार को प्रशासन द्वारा अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार हरदोई जिले में सुरसा थानाक्षेत्र के छोली बारिया गांव के रहने वाले अधिवक्ता विजय प्रताप अपनी गांव की समस्या को लेकर परेशान थे। अधिवक्ता का आरोप है कि उनके भाई के अपहरण के मामले में हरदोई पुलिस लापरवाही बरत रही है।
भाई के अपहरण के मामले में सीबीआई जांच की कर रहे थे मांग
लिहाजा मामले की सीबीआई जांच होने चाहिए। विजय यहां वकालत करते हैं। वह तीन दिन पहले कैंट थानाक्षेत्र के बेली मोहल्ले में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। उनके साथ उनका भाई अजय प्रताप, बहन बबली, भांजी पूनम, पुत्र विमल और गांव के परमेश्वर भी टंकी पर चढ़े थे। पुलिस और प्रशासन ने विजय और उनके परिवार को टंकी से नीचे उतारने के लिए हर संभव प्रयास किया।
रविवार देर रात एडीजी, कमिश्नर, डीएम समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। अधिवक्ता और उनके परिवार को नीचे उतारने के लिए घंटों मान मनौव्वल किया लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। सोमवार सुबह अधिवक्ता और उनके परिवार के लोग पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। पुलिस और प्रशासन के अफसर पानी की टंकी पर चढ़े अधिवक्ता के परिवार पर लगातार नजर बनाए हुए थे। सोमवार को काफी जद्दोजहद के बाद परिवार को नीचे उतार लिया गया है स पानी टंकी से नीचे उतरने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है स वही विजय प्रताप तथा उनके परिवार को अस्पताल में जांच के बाद हरदोई जिले भेजा गया।