भारी फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों ने मुख्तार अंसारी के बेटे का करोड़ों की संपति की कुर्क
अजय सिंह उर्फ राजू
गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों सहित परिजनों पर लगातार प्रशासन शिकंजा कसता जा रहा है। जिला प्रशासन ने मुख्तार के पुत्र अब्बास अंसारी के करोड़ो की भूखंड को कुर्क कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान आला अधिकारियों सहित भारी फोर्स मौजूद रही।
शहर के टेढ़वा रजदेपुर देहाती स्थित राजकीय होम्योपैथिक कालेज के पास शॉपिग मॉल पर सोमवार को प्रशासन ने कुर्क की कार्रवाई किया है। यह माल करीब एक हजार वर्ग फीट में बनाया गया है। जिसकी अनुमानित लागत करीब एक करोड़ तीस लाख 96 हजार है। सीओ सिटी ओजस्वी चावला तहसीलदार मुकेश सिंह के नेतृत्व में डुगडुगी पिटवाकर कुर्क की बड़ी कार्रवाई की गई। वहीं प्रशासन की लगातार एक्शन से विधायक समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है। बतादें, जिला प्रशासन शनिवार की शाम मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी और दो सालो सरजील रजा व अनवर सहजाद के शहर कोतवाली के बवेड़ी गांव स्थित भुखंड को कुर्क किया गया। प्रशासन ने विधायक के अलग-अलग जगह परिवार की बेनामी संपति करीब 38 करोड़ पर कार्रवाई की थी।