समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ का स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
कन्नौज जिले में कोरोना के साथ-साथ डेंगू के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई न किए जाने से नाराज जिले के समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया सपा नेताओं का आरोप था कि जिले में हर साल डेंगू से कई लोगों की मौत हो जाती है और इस वर्ष भी डेंगू से लगातार लोगों की मौत हो रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही अब बदस्तूर जारी है सपा नेताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए डेंगू के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने की मांग की है उन्होंने कहा है स्वास्थ विभाग अगर अपनी लापरवाही यों मैं सुधारने के लाता है तो उनका धरना प्रदर्शन आने वाले समय में उग्र होगा