चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में मां की मौत, बेटी गम्भीर रूप से घायल



शाहनवाज खान

भदोही। भदोही रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बहुत ही दर्दनाक घटना घटी। चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में मां व बेटी ट्रेन पर से गिर गयी। जिसमें उपचार के दौरान मां की मौत हो गई। जब की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयला बाजार निवासी 51 वर्षीय सबिया खातून पत्नी हाफिज खान उनकी 22 वर्षीय बेटी अर्शिया खातून भदोही की गोरियाना मोहल्ला स्थित रिश्तेदारी में किसी प्रोग्राम में शामिल होने आयी थीं। वाराणसी वापस जाते समय चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करते हुए दोनों महिलाये ट्रेन से गिर गयीं। रेलवे पुलिस द्वारा दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया। 

जहाँ 51 वर्षीया शबीहा खातून पत्नी हफीज खान की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीया अर्शिया खातून को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जीआरपी चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह ने बताया कि सुबह 9.30 बजे ग्वालियर से वाराणसी जाने वाली डाउन बुंदेलखंड में सवार होने के लिए दोनों स्टेशन पर आयी थीं। जब तक माँ व बेटी प्लेटफार्म पर पहुंची ट्रेन रवाना हो चुकी थी। दौड़कर चलती ट्रेन पर सवार होने के प्रयास में दोनों महिलायें गिर गईं। गंभीर रूप से घायल मां बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक मां की मौत हो चुकी थी और बेटी गंभीर रूप से घायल है। घटना से स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार