उत्तम शुगर मिल का पराई सत्र शुरू





 सतेंद्र सिंह 
 

बिजनौर उत्तम शुगर मिल बरकतपुर में पूजा अर्चना हवन यज्ञ के बाद मिल की चेन में गन्ना डालकर नवीन पराई सत्र शुरू कर दिया। इस मौके पर मिल अधिकारी और अनेक किसान मौजूद रहे पराई सत्र के शुभ आरम्भ के बाद सभी मौजूद लोगों को मिल प्रशासन की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। रविवार को नांगल सोती क्षेत्र की उत्तम शुगर मिल बरकतपुर के पराई सत्र का शुभ आरम्भ किया गया। पराई सत्र शुरू करने से पूर्व मिल परिसर में पंडित राजेंद्र प्रशाद ने मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना व हवन यज्ञ कराया।



हवन यज्ञ के बाद मिल के उपाध्यक्ष नरपत सिंह व अन्य अधिकारियो ने मिल की चेन में गन्ना डालकर नए सत्र का श्रीगणेश किया।मिल में सबसे पहले गन्ना लाने वाले किसान मैनपाल सिंंह निवासी पुंडरी खुर्द और हेमेन्द्र सिंह निवासी तिसोतरा को मिल की ओर से नगद पुरुस्कार और शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। मिल उपाध्यक्ष नरपत सिंह ने मिल हित में किसानों से साफ सुथरा और ताजा गन्ना मिल में लाने की अपील की।इस मौके पर नरपत सिंह, विस्वासराज सिंह, विकास ठाकुर, विकास पुंडीर, ब्रजराज सिंह, अर्जुन कौशिक, जितेंद्र कुमार, दिनेश कुमार आदि मिल अधिकारी और किसान मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार