कांग्रेस जिलाध्यक्ष को दो युवतियों ने सरेराह थप्पड़ों व चप्पलों से की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल, देखें वीडियो
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के जालौन जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष को दो युवतियों से बद्दतमीजी उस समय महंगी पड़ गई। जब दोनों युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सरेराह जमकर पिटाई कर दी। युवतियों का आरोप था कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष उनको फोन कर अश्लील बातें करते है। दूसरी तरफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि बकाया पैसा मांगने पर युवतियों ने उनके साथ ऐसा बर्ताव किया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ने सीओ सीटी और महिला थाना प्रभारी को जांच सौंपी है। इस घटना का वीडियो पर भी खुब वायरल हो रहा है।
सूचना के मुताबिक जालौन जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को दो युवतियों ने दोपहर में रेलवे स्टेशन के पास मिलने के लिए बुलाया। जिलाध्यक्ष के वहां पहुंचते ही युवतियों ने चप्पल और थप्पड़ों से उनकी मारपीट शुरू कर दी। ये देख आसपास के लोग अवाक रह गए, युवतियों का गुस्सा देख कोई बीच बचाव करने नहीं गया।
जिलाध्यक्ष ने भी कई बार युवतियों के पैर पकड़ कर माफी मांगी लेकिन वह पीटतीं रहीं। एक युवती ने पिटाई कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवतियों ने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष काफी दिनों से उनके साथ छेड़छाड़ करने के साथ फोन कर अश्लील बातेें कर रहे थे। वह अकेले में मिलने के लिए भी बुलाते थे।
पुलिस ने शिकायत करने की बात कहने पर धमकी भी दी। रविवार को फोन कर मिलने बुलाया और पिटाई कर दी। अनुज मिश्रा का कहना है कि उनकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से ईट व गिट्टी ली थी। पैसा मांगने के लिए फोन किया था तो स्टेशन रोड पर बुलाया था। साजिश के तहत मारपीट की गई है। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।