स्कूल में छात्रा को "लव लेटर" थमाते हुए प्रबंधक बोला, जल्दी जवाब देना.....शिकायत के बाद हुआ गायब
आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजहरा |
अजय सिंह राजू
दुल्लहपुर/गाजीपुर। गुरू और शिष्य का रिश्ता एक बार फिर तार-तार हो गया। राम रामकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजहरा सिखडी प्रबंधक डा. राम विजय यादव ने कक्षा नौ की छात्रा को रिजल्ट के बदले लव लेटर थमा दिया। प्रबंधक ने छात्रा से इसका जवाब जल्द देने को कहा। इस बात से नाराज छात्रा ने आपबीती अपने परिजनों को बताई। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
थाना क्षेत्र स्थित सिखड़ी गांव निवासी एक कक्षा नौ की छात्रा मंगलवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजहरा में अपना रिजल्ट लेने गई। जहां प्रबंधक डा. राम विजय यादव पुत्र स्व. सत्यदेव यादव ने उसे रिजल्ट नहीं दिया, लेकिन उसके बदले अपना लव लेटर जरूर थमा दिया। जब प्रबंधक लेटर देने लगा तो छात्रा ने पूछा कि गुरु जी यह क्या है, तो जवाब दिया कि यह मेरा प्रेम पत्र है, इसका जवाब जल्दी ही दे देना।
उसकी बात से नाराज नाबालिग छात्रा गुस्से में अपने परिजनो को जाकर अपनी आप बीती बताई। इसके बाद माता-पिता और भाई ने थाने जाकर प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दिया। इसके अलावा परिजनों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कड़ी कार्रवाई के लिए शिकायत किया। थानाध्यक्ष जितेंद बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया इसके पूर्व में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहा है, लेकिन किसी ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। इस घटना को लेकर लोग काफी निंदा करने में लगे है तथा कठोर कार्रवाई करने की मांग किया है।