अपना दल एस के जिलाध्यक्ष सहित चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
शशिकांत चौबे
सोनभद्र। अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल उनके बेटे मनीष पटेल व दो अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप में एफ आई आर दर्ज करने का आदेश हुआ। कोर्ट ने यह आदेश उसके सत्येंद्र कुमार की माता गीता देवी के प्रार्थना पत्र पर दिया है।
सत्येन्द्र कुमार मनीष पटेल के पोल्ट्री फार्म पर काम करता था, जहां उसकी 21 मई को संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। मृतक की मां का आरोप था की तमाम प्रयास के बाद भी पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वह कोर्ट के शरण में गई। प्रार्थिनी अपने अधिवक्ता अनिल कुमार मौर्य के माध्यम से सीजेएम न्यायालय के समक्ष धारा 156 (3) सीआरपीसी के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत की थी। जिस पर न्यायालय द्वारा थाने से आख्या तलब करते हुए प्रार्थिनी के अधिवक्ता अनिल कुमार मौर्य को सुनते हुए 11 नवंबर को थाना कोतवाली रावटसगंज को आदेशित किया गया कि गीता देवी के प्रार्थना पत्र में उल्लिखित घटना के बाबत उचित धाराओं में हत्या के सम्बंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर विवेचना करें।