आग ने मचाया तांडव, पांच परिवारों की पूरी गृहस्थी खाक
रोशन जायसवाल
बैरिया/बलिया। थाना क्षेत्र के जयप्रकाशनगर के बाबू के डेरा गांव में मंगलवार की दोपहर में अचानक लगी आग में पांच लोगों का सबकुछ जलकर राख हो गया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीण आग को काबू में करने का प्रयास करते रहे, लेकिन एक घंटा तक कोई सफलता नहीं मिली। उसके बाद ग्रामीणों की ओर से पंपिंग सेट चालू कर किसी तरह आग की लपटों को शांत किया गया, लेकिन इससे पहले पांच परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां और उसमें रखा सामान जल कर नष्ट हो गए।
हरेराम गोंड के घर की महिलाएं घर का भोजन पका चुकी थीं, तभी सड़क की ओर से हरेराम की झोपड़ी जलने लगीं। घर के लोग कुछ कर पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घर के लोगों को किसी तरह गांव के लोगों ने बाहर निकाला, लेकिन घर के अंदर रखे सामान नहीं निकाले जा सके। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर के अंदर जाकर सामान निकालना किसी के लिए भी मुनासिब नहीं था। घर में रखे 50 हजार नगदी, थ्रेशर, गहने, आनाज, चौकी और अन्य सामान पूरी तरह जल गए। इस अगलगी में रामधीर गोंड, रामसेवक गोंड, रामरूप गोंड, रामपूकार गोंड सहित कुल पांच लोगों के घर का कुछ भी नहीं बच पाया। वही, हरेराम गोंड़ की दुकान भी जलकर राख हो गयी। साथ ही उसमें रखा बीस हजार रुपया भी जलकर नष्ट हो गया।