मिशन शक्ति के तहत छात्रा भूमिका बनी एक दिन के लिए थानाध्यक्ष, सुनी जनता की समस्याएं..
थाना जनकपुरी प्रभारी ने बनाया एक दिन का थाना प्रभारी, सौपी अपनी कुर्सी, भूमिका ने भृमण कर जानी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था...
®️थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही के रहते इस दौरान रही कयी खामियां..
भृमण के दौरान थाना प्रभारी भूमिका के पास नही थी कोई भी महिला पुलिस कर्मी...
थाना कार्यलय में निरीक्षण के दौरान महिला पुलिस कर्मी व सिपाही मिले बिना मास्क, नही की गई कोई कार्यवाही, जबकि आम आदमी का बिना मास्क के कट रहा है 500 का चालान..
सहारनपुर:- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर कर जहां कड़े कदम उठा रही है तो वहीं जनपद सहारनपुर पुलिस भी इस काम में सहयोग करती नजर आ रही है, मिशन शक्ति के तहत ऐसा कुछ देखने को जनपद सहारनपुर के थाना जनकपुरी व थाना मंडी में मिला है, इसी क्रम में थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही ने भी छात्रा भूमिका को एक दिन के लिए थाना प्रभारी का कार्यभार सौंप दिया, इस दौरान थाने में आये फरियादीयों की छात्रा ने सम्यस्यों को गौर से सुना और क्षेत्र का भृमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया, इसके साथ ही राहगीरों को मास्क व कोविड-19 के प्रति जागरूक भी किया।
बड़ी लापरवाही- आपकों बतादें मिशन शक्ति व कोविड-19 को लेकर थाना जनकपुरी कार्यालय में बड़ी लापरवाही सामने आई है, थाना प्रभारी भूमिका ने जब थाना कार्यालय का निरीक्षण किया तो इस दौरान वहां मौजूद एक सिपाही व महिला कॉन्स्टेबल बिना मास्क के उनसे बात करते नजर आये जबकि एक सिपाही ने मास्क लगाया हुआ था, लेकिन बड़ी बात यह है कि ना तो थाना प्रभारी भूमिका ने उनका चालान काटा ना ही इंस्पेक्टर सिरोही ने कोई आदेश दिया, जबकि जिलाधिकारी व एसएसपी के आदेश पर जनपद की पुलिस आम लोगो के बिना मास्क के चलने पर 500 का चालान काट रही है, लेकिन जनकपुरी कार्यालय में यह बड़ी लापरवाही सामने आई, इसके साथ ही थाना प्रभारी भूमिका द्वारा जब क्षेत्र का भृमण किया जा रहा था उस समय भी उनके साथ कोई महिला पुलिस कर्मी नजर नही आई है, पीछे पीछे उनके सब पुलिस कर्मी ही नजर आए जबकि इंस्पेक्टर अभिषेक सिरोही भी साथ साथ चल रहे थे। ऐसे में मिशन शक्ति के तहत जो मिशन चलाया जा रहा है वह छात्राओं को लेकर कही ना कही अधूरा नजर आया, आप फ़ोटो वीडियो में इन खामियों को अच्छे से देख सकते है, युक्त लापरवाही पर उच्च अधिकारियों का क्या संज्ञान रहेगा यह जांच का विषय है।