ड्रग विभाग पोर्टल में हो रही समस्या मंत्री जी के सामने रखी



 


सहरानपुर केमिस्ट एंड डिस्टिब्यूटर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) संस्था का प्रतिनिधि मण्डल आज माननीय मंत्री धर्म सिंह सैनी (आयुष मंत्री, खादय एवं औषधि प्रसासन MOS )जी  से मिल कर दीपावली की बधाई दी और संस्था के जिलाध्यक्ष  विजय सैनी, जिला  महामंत्री सुनील राणा कोषाध्यक्ष विवेक चौहान ने  दवा व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं मुख्यतः ड्रग विभाग पोर्टल में हो रही समस्या पर मंत्री जी के सामने रखी  फिर मंत्री जी ने  ड्रग विभाग एवं शासन से  इन समस्याओं को जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया और उनको संस्था के पदाधिकारियों ने बताया की और जिलो की संस्था भी आपसे मिलना चाहती है तो उन्होंने दीपावली तक व्यस्थ होने के कारण दीपावली के बाद सभी संस्था के पदाधिकारियों से मिलेंगे इस दौरान संस्था के भावी पदाधिकारी आशीष मित्तल विवेक शर्मा कवलजीत सिंह ने भी अपने विचार रखे और बाद में मंत्री जी ने संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को दीपावली की बधाई दी

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार