एक दिसंबर को होने वाली थी छोटे भाई की शादी, बड़े भाई की अपहरण के बाद हत्या



अनूप मिश्रा

प्रयागराज। प्रयागराज के सिरसा कपसहाई मोहल्ला निवासी विजय कुमार केसरी पुत्र जोखू लाल अपहर्ता का शव शनिवार को नैनी कोतवाली क्षेत्र के एग्रीकल्चर चैकी अंतर्गत मड़ौका गांव के समीप पटरी के बगल झाड़ियों में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करते हुए शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन पता नहीं चल सका। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद उक्त युवक की शिनाख्त सिरसा निवासी विजय कुमार केसरी के रूप में हुई। 

बीते 27 नवंबर को शाम साढ़े आठ बजे विजय अपनी दुकान बंद कर साइकिल से घर को निकला, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। दुकान से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर अमृत कलश हॉस्पिटल के समीप उसकी साइकिल व चश्मा पाया गया। 28 नवंबर की सुबह परिजनों के द्वारा मेजा कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला पंजीकृत भी कराया गया था। वहीं शनिवार शाम नैनी के मड़ौका गांव में उक्त युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। 1 दिसंबर को मृतक के छोटे भाई की बारात जानी थी। व्यापारी के साथ हुई घटना से क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार