अब सिर्फ बुकिंग कराने भर से नहीं मिलेगा सिलेंडर, अपडेट करा लें यह दो चीजें नहीं हो सकती है मुश्किल



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। अब सिर्फ बुकिंग करा लेने भर से सिलेंडर नहीं मिलेगा, बल्कि उसके लिए आपको एक ओटीपी भी वेरिफाई करना होगा, तब जाकर आपके घर सिलेंडर पहुंचाया जायेगा। आज यानी एक नवंबर से गैस सिलेंडर की डिलीवरी का पूरा प्रोसेस बदल गया है।

आपको बता दें कि डोमेस्टिक सिलेंडर की चोरी रोकने और सही कस्टमर की पहचान के लिए तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर का नया डिलिवरी सिस्टम लागू की हैं। नये सिस्टम के अनुसार सिलेंडर लेकर डिलीवरी ब्वॉय आपके घर आएंगे तो उन्हें एक ओटीपी बताना होगा। इसके बाद ही सिलेंडर दिए जाएंगे। 

नये नियम के बारे में विस्तार से जानिए

सरकारी तेल कंपनियों ने देश के 100 स्मार्ट सिटीज में एक नवंबर से गैस की डिलीवरी के लिए वन टाइम पासवर्ड अनिवार्य कर दिया है। डीएसी यानी डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड के नाम से बने इस नये नियम के मुताबिक अब सिर्फ बुकिंग करा लेने भर से सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी बल्कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा, उस कोड को जब तक आप डिलीवरी बॉय को नहीं दिखायेंगे, तब तक डिलीवरी पूरी नहीं होगीं।

नये नियम के बाद उन लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। जिनका एजेंसी का पास एड्रेस मोबाइल नंबर गलत हैं। इस वजह से उन लोगों की सिलेंडर की डिलीवरी रोकी जा सकती है। ऑयल कंपनियों ने सभी ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वो अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करा दें। ताकि उन्हें सिलेंडर की डिलीवरी लेने में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। जान ले कि यह नियम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए लागू नहीं होगा।

इसके साथ ही नवंबर महीने के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडरों के नये दाम भी जारी कर दिए हैं। नवंबर महीने के लिए भी 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 78 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी हुई है। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार