50 लाख रुपये की कीमत का गांजा बरामद, 12 अभियुक्त कार सहित गिरफ्तार


खुटार थानाध्यक्ष जय शंकर सिंह को टीम सहित मिली बड़ी सफलता, एसपी ने ईनाम देनी की कि घोषण

पवन सक्सेना भोजवाल
 शाहजहांपुर।खुटार पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया  है। पुलिस की गिरफ्त में खड़े एक दर्जन लोग मादक पदार्थों के तस्कर है। जिनके पास से खुटार पुलिस ने एक कुंटल 30 किग्रा गांजा तथा 15 कुंटल भाग और 11 मोबाइल फोन और एक महिंद्रा कार समेत 50 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि समान बरामद किया है। 

एसपी एस आनंद ने बताया कि एसपी ग्रामीण अर्पणा गौतम एवं सीओ पुवायां नवनीत कुमार नायक के नेतृत्व थाना प्रभारी खुटार जय शंकर सिंह की टीम ने अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरोह का सरगना समेत 12 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों में सभी बाराबंकी जिले के रहने वाले है। पकड़े गए तस्करों में अमरेश यादव,श्रीकिशन यादव,राधेश्याम रावत,शिवम वर्मा,दीपक यादव,ब्रजेश यादव,राम तेज सिंह,सूबेदार कश्यप,रामजीत वर्मा महेंद्र कुमार वर्मा सर्वेश कुमार रावत,रितेश जयसवाल शामिल है।

 एसपी ने बताया पकड़े गए गांजा की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरोह का सरगना साथ मे काम करने वाले अपने साथियों को उनके काम के अनुसार 6 से 12 हजार रुपये सैलरी देता था। उन्होंने अपनी ओर से खुलासा  करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो