यूपी में रविवार की शाम से 48 घंटों के लिए बंद रहेंगे बार-शराब ठेका, माॅडल शाॅप और भांग की दुकानें



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 11 सीटों पर 1 दिसंबर को होने वाले वोटिंग को देखते हुए बड़ा फैसला किया गया है। उत्तर प्रदेश में रविवार से दो दिनों तक 48 घंटों लिए बार-शराब ठेका, मॉडल शॉप सब बंद रहेगा। हालांकि आदेश के अनुसार, कानपुर नगर, कानुपर देहात और उन्नाव में ये ड्राइ डे लागू नहीं रहेगा।

रविवार की शाम से उत्तर प्रदेश के 72 जिलों में देसी, अंग्रेजी, बीयर की दुकानें, माॅडल शाप और भांग की दुकान भी बंद रहेगी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक की 11 सीटों पर 1 दिसंबर को वोटिंग होनी है। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने विज्ञप्ति जारी कर ड्राइ डे का ऐलान किया। 

आपको बता दें कि विधान परिषद की जिन 11 सीटों पर 1 दिसंबर को वोटिंग होनी है। उसमें 6 शिक्षक और 5 स्नातक क्षेत्र की हैं। ये सीटें 6 मई को खाली हो गईं थीं लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सही समय पर चुनाव नहीं हो पाया. जिन 11 सीटों पर विधानपरिषद के चुनाव होने हैं उनमें आगरा, लखनऊ, वाराणस और मेरठ में शिक्षक और स्नातक सीट पर वोटिंग होनी है। वहीं इलाहाबाद-झांसी में स्नातक के लिए, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद में शिक्षक के लिए वोटिंग होनी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार