3 दिन से लापता किशोरी का कुएं में मिला शव परिजनों में मचा कोहराम
केवला प्रसाद
हण्डिया/प्रयागराज। हंड़िया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उन्नाव (घाटमपुर) गांव में एक 18 वर्षीय किशोरी की कुएं में शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
घाटमपुर गांव निवासी सती कुमारी पुत्री पुजारी पाल उम्र 18 वर्ष जो पिछले 3 दिनों से घर से लापता थी। और परिजन लगातार उसका अपने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन कर रहे थे। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, जब सोमवार की सुबह परिजन ने घर के पिछवाड़े स्थित एक कुएं के पास गए। तो वहां से उन्हें दुर्गंध आने लगी, जब परिजनों ने जाकर देखा तो वह किशोरी का शव था। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का कहना है कि किशोरी की मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। किशोरी छह बहन और एक भाई में सबसे छोटी सातवें नंबर पर थी। उसकी चार बहनों की शादी हो चुकी है। वही किशोरी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।