पूर्वांचल के इस बुलंद हौसलों वाले शख्स ने पत्नी के साथ बाइक पर की चारों धाम की यात्रा, 3600 किमी की यात्रा 21 दिनों में पूरी
अनीस अख्तर
गोपीगंज/भदोही। यात्रा तो बहुत लोग करते हैं। कोई पर्यटन स्थल पर जाता है तो कोई तीर्थस्थल, लेकिन कुछ लोग जुनूनी होते हैं, जो यात्रा अपने तरीके से करते हैं। उनका तरीका अनोखा होता है और वे भीड़ में रहते हुए भी अलग दिखाई देते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं गोपीगंज निवासी मुकुंद लाल उमर उम्र 48 वर्ष, लेकिन हौसला 18 वर्ष के युवा की तरह। उनकी पत्नी सुषमा देवी ने उनसे कह दिया था कि बस, ट्रेन में मैं यात्रा नहीं कर सकती।
इसके बाद उन्होंने हमेशा पत्नी को मोटरसाइकिल से ही रिश्तेदारी, शादी-ब्याह, आसपास के धार्मिक स्थलों पर यात्रा कराई। यहां तक तो ठीक था, लेकिन जब पत्नी ने चारो धाम की यात्रा की बात कही तो, मुकुंद लाल उमर उन्हें बाइक से लेकर निकल पड़े। इसके बाद उनका हौसला मजबूत हो गया। इस वर्ष उनकी पत्नी के मन में चार धाम (उत्तराखंड) यात्रा का विचार आया और चल पड़े चार धाम की यात्रा पर यमनोत्री समुद्र तल से 3235 फीट ही ऊंचाई पर है। कुल 3600 किमी की यात्रा बाइक से तय की। चारो धाम की दुर्गम व साहसी यात्रा महज इक्कीस दिनों में पूरी किया। यात्रा में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री जैसे पौराणिक धार्मिक स्थलों पर दंपति ने हाजिरी लगाई। अपनी यात्रा को साझा करते हुए बताया कि गोपीगंज से प्रयागराज होते हुए लखनऊ, रामपुर, मुरादाबाद, हरिद्वार से देहरादून मंसूरी के बाद चारों धाम की यात्रा पूरी की।