केन्द्र सरकार ने इस बैंक पर की बड़ी कार्रवाई, खाताधारक नहीं निकाल पायेंगे 25 हजार से ज्यादा
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्राइवेट पर कड़ी कार्रवाई की है। केन्द्र ने निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक के कामकाज पर रोक लगा दी है। मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए वित्त मंत्रालय ने बताया कि बैंक को 16 दिसंबर तक के लिए मोरेटोरियम के तहत रखा गया है।
केन्द्र सरकार की इस कार्रवाई के बाद बैंक के ग्राहकों की निकासी सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। जिसके तहत बैंक के ग्राहक अब एक महीने तक अधिकतम 25,000 रुपये ही निकाल पाएंगे।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि लक्ष्मी विलास बैंक को बीआर एक्ट की धारा-45 के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दी गई एप्लीकेशन के आधार पर मोरेटोरियम के तहत रखा गया है।