नदेसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 हजार नगदी के साथ सात जुआरियों का किया गिरफ्तार
रविप्रताप सिंह
वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत व इंस्पेक्टर कैन्ट राकेश सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में नदेसर के गड़हिया इलाके से जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से बरामद माल फड़ के 23117 रुपये, जामा तलाशी के 2280 रुपये, छह अदद विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल व पांच मोटरसाईकिल व दो स्कूटी बरामद किया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों में सुंदरपुर निवासी रोहित जायसवाल, तेलियाबाग निवासी सुभाष कुमार,नदेसर निवासी कैलाश यादव, इमरान, विशाल शिल्पकर, समीर व मिंटू शामिल हैं। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 दीनदयाल पाण्डेय, तरुण कुमार कश्यप, अमित राय, गिरजा शंकर यादव, अभिराज राम, का0 रामानन्द यादव क्राइम टीम, कमलेश पाण्डेय विपुल प्रसाद, मनीष बघेल रहे शामिल।