तीन गैंगेस्टरों की 2.25 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त, अवैध देशी शराब निर्माण थे लिप्त



बृजराज

मऊ। संगठित अपराध, अपराधियों के विरूद्ध मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को गैंगेस्टर अपराधी क्रमशः रमेश यादव उर्फ मुलायम यादव पुत्र महादेव यादव निवासी दलपतपुर थाना मधुबन जनपद मऊ, उदय भान यादव उर्फ उदयी पुत्र प्रधान यादव निवासी जमुनीपुर थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, रामलखन राजभर पुत्र अमीचन्द्र राजभर निवासी करौदी नरायनपुर थाना मधुबन जनपद मऊ द्वारा अपराध कर अर्जित सम्पत्तिलगभग 02 लाख 25 हजार रूपये कीमती चार मोटरसाइकिल वाहन थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त किया गया। 

जिसमें रमेश यादव उर्फ मुलायम यादव पुत्र महादेव यादव निवासी दलपतपुर थाना मधुबन जनपद मऊ की हिरो होण्डा सुपर स्प्लेण्डर यूपी 54 एई 6038 तथा हीरो प्लेजर यूपी 54 एएच 5356 कुल किमत 01 लाख 15 हजार रूपये षामिल है। वही उदय भान यादव उर्फ उदयी पुत्र प्रधान यादव निवासी जमुनीपुर थाना दोहरीघाट जनपद मऊ की हीरो होण्डा सुपर स्प्लेण्डर यूपी 54 एके 7533 60 हजार रूपये जब्त की गई। रामलखन राजभर पुत्र अमीचन्द्र राजभर निवासी करौदी नरायनपुर थाना मधुबन मऊ की स्प्लेण्डर प्रो मोटर साइकिल यूपी 53 बीएल 4273 50 हजार रूपये जब्त की गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार