बीमार मां की मौत के बाद 20 वर्षीया बेटे की मौत, कोहराम
महर्षि सेठ
महराजगंज/जौनपुर। थाना क्षेत्र के सराय गौरा गांव निवासी मां चंदा (42) की मौत के बाद अब उसके पुत्र अभिषेक गौतम (20) की भी मौत हो गई है। इस संदर्भ में गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। ऐसे में पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है।
सराय गौरा गांव निवासी रामराज की पत्नी चन्दा कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, जिसका ईलाज एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा था। बीते सोमवार शाम को चन्दा की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मां की मौत के सदमे में 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन अभिषेक को जौनपुर एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मां-बेटे के मौत के बाद गांव में मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। मामला संदिग्ध होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मृतक के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।