मुख्तार गैंग पर योगी का वार, कुंटू सिंह की 1 करोड़ की सम्पत्ति जब्त



अमित राय

आजमगढ़। जिला मस्ट्रिेट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के टापटेन अपराधी धु्रव कुमार सिंह उर्फ कुन्टू सिंह व उनके परिवार के नाम से अंकित अवैध सम्पत्ति को तहसीलदार सगड़ी राजस्व टीम व मय फोर्स के साथ 21 बीघा जमीन को कुर्क किया गया। 

जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में मंगलवार को तहसीलदार सगड़ी विजेन्द्र कुमार उपाध्याय लेखपाल अभिमन्यु राम व मय राजस्व टीम व प्रभारी निरीक्षक नन्दकुमार तिवारी व मय फोर्स द्वारा उत्तर प्रदेश के टापटेन अपराधी धु्रव कुमार सिंह उर्फ कुन्टू की अवैध सम्पत्ति 21 बीघा जमीन जिसका सर्किल रेट 99 लाख 39 हजार छः सौ है को कुर्क किया गया। यह जमीन धु्रव कुमार सिंह उर्फ कुन्टू सिंह, उनकी पत्नी बंदना सिंह, कुन्टू सिंह की भाभी किरन सिंह, उनके भतीजे अभिषेक सिंह व दूसरे भतीजे कुलदीप सिंह के नाम से अंकित थी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार