14 नवम्बर से घर से गायब हैं तीन सगी बहनें, बेबस पिता ने पुलिस को दी तहरीर
संजय दुबे
अदलहाट/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से पांच दिन पूर्व गायब हुई तीन सगी बहनों का पता न लगने पर बुधवार को पिता की तहरीर पर पुलिस हरकत में आई। जिसमें खोजबीन के लिए पुलिस टीम बनाकर बेटियों की तलाश की जा रही है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच दिन पूर्व 14 नवम्बर को तीन सगी बहनें घर से गायब हो गयी। पिता के द्वारा अपने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने के बाद कोई जानकारी नहीं मिलने पर पिता ने बुधवार को स्थानीय थाने में बेटियों के गायब होने की सूचना दी। जिस पर पुलिस हरकत में आ गयी। सर्विलांस के जरिये पुलिस सगी बहनों की पता लगाने में जुटी रही। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने पूछे जाने पर बताया कि गायब सगी बहनों के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया है। शीघ्र ही उनको बरामद कर लिया जायेगा।