शिवपाल यादव बोले, हमारी सरकार में जो काम 1000 में होता था, उसी काम के लिए दारोगा अब 10000 लेते है!
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। पूर्व मंत्री और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शुक्रवार को कुछ ऐसी बात कह दी। जिससे उन्होंने खुद ही सपा कार्यकाल के दौरान पोल खोल दी। हालांकि उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का नारा देने वाली यूपी सरकार को भी बातों बात में घेर दिया।
गोंडा के इटियाथोक में स्वागत समारोह में शामिल हुए शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार का 100 दिनों में भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा खोखला है। शिवपाल ने कहा कि हमारी सरकार सपा में जो काम 100-500 और 1000 रुपये में हो जाता था। अब उसी काम के लिए दारोगा 10 हजार रुपये देना पड़ता है। अगर झूठी रिपोर्ट हटवानी हो तो 50 हजार से एक लाख रुपए लगते हैं।
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की स्थिति से आप सभी परिचित हैं। सरकार की नीतियों से सब लोग दुःखी हैं। सरकार का हर फैसला न देशहित में है और न जनता के हित के लिए है।