यूपी में एक बार फिर बढ़ने लगी सख्ती, शादी समारोह में अब सिर्फ 100 लोग होंगे शामिल



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर विकास विभाग भी सक्रिय हो गया है। कोरोना संक्रमण के मामलों को एक बार फिर बढ़ते देखते हुए समारोह आदि में 200 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट खत्म कर दिया गया है। अब शादी समारोह में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे।  

हालांकि सीएम योगी के निर्देश बाद दिल्ली से सटे जिलों में शनिवार से ही यह व्यवस्था लागू हो जायेगी। गाजियाबाद के नोएडा में वैवाहिक समारोह में सिर्फ सौ लोगों के शामिल होने की अनुमति है। यहां पर भी कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से बढ़ते मामलों का असर होने की संभावना है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब किसी भी समारोह में अधिकतम सौ लोग ही भाग ले सकेंगे। इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार