सोने की चमक फीकी, 450 रुपए सस्ता हुआ सोना


मुंबई। कोरोना काल शुरू होते ही शेयर बाजार में भारी ‎गिरावट आने के साथ सोने में निवेश में तेजी के साथ बढ़ोतरी देखी गई थी। अब सोने की कीमतें अपने उच्च स्तर से करीब 6000 तक गिर चुकी हैं। सोमवार को भी सोना 450 रुपए से भी अधिक सस्ता हुआ है।


इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में ही सोने की चमक फीकी पड़ती दिख रही है। इससे पहले सोना 50,470 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था, जो सोमवार को 50,230 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। ये गिरावट अभी लगातार जारी हहि। शुरुआती कारोबार में ही सोने ने 50,088 रुपए का न्यूनतम स्तर भी छू लिया। सोना शुरुआती कारोबार के दौरान अपने ओपनिंग प्राइस से ऊपर नहीं जा सका है। कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोना गुरुवार को 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,286 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एमसीएक्स में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 48 रुपए की गिरावट के साथ 50,286 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15,229 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि न्यूयार्क में सोने का भाव 1.48 प्रतिशत बढ़कर 1,879.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार