सफाईकर्मी पर जानलेवा हमला, दबंगों ने चाकू मारकर किया अधमरा
जनसंदेश न्यूज़
हंड़िया/प्रयागराज। हंड़िया थाना क्षेत्र के धन केसरा गांव में एक सफाईकर्मी पर जानलेवा हमला हो गया। वही सफाईकर्मी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सफाईकर्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद भेजवाया।
जगुआ शोधा थाना हंड़िया निवासी विजय बहादुर पुत्र राम अवध जो सैदाबाद ब्लॉक अंतर्गत धन केसरा गांव में सफाई कर्मी पद पर नियुक्त है। बुधवार दोपहर लगभग 11 बजे के करीब वह गांव के ही एक मंदिर के पास साफ सफाई कर रहा था। इतने में गांव के ही दो दबंगों ने सफाईकर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें सफाईकर्मी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया।
वहीं हमले की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई तो सैदाबाद ब्लॉक की लगभग सैकड़ों सफाईकर्मी मौके पर इकट्ठा हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सफाईकर्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद भेज दिया। सफाईकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष देवराज यादव ने सैकड़ों सफाई कर्मी के साथ थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। फिर उतराव थाने के बाहर सफाई कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष देवराज की अगुवाई में दबंगों के खिलाफ हाथ उठाकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की।
इस अवसर पर ओमप्रकाश,बृजेश, श्याम बिंद, रामकृष्ण,जियालाल, समर बहादुर,अवधेश केसरी, अशोक,ओम प्रकाश,चंद शेखर आदि सैकड़ों सफाई कर्मी मौजूद रहे।