सभासदों ने चेयरमैन-ईओ पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम ने एडीएम को दिया जांच का आदेश



जनसंदेश न्यूज़
बांसडीह/बलिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर पंचायत के तीन सभासदों ने जिलाधिकारी बलिया के नाम से साक्ष्य एवं हलफनामा के साथ शिकायती पत्र जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन को सौंपा। सभासद विजय कुमार गुप्ता, बेबी देवी एवं राजेश कुमार ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी पर शासकीय धन का दुरूपयोग एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 24 मांगो पर जिलास्तरीय जांच की मांग किया है। 


सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत के तीन साल के कार्यकाल में हम लोगों ने कई प्रस्ताव जनहित में दिए है, लेकिन उसमें से एक भी प्रस्ताव पर काम नही हुआ। यहां तक कि तीन साल के कार्यकाल में अब तक किये गए कार्यो की आय-व्यय का ब्यौरा सभासदों को नही दिया गया। स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट के खरीदारी में अनियमितता की गई है। बोर्ड में प्रस्ताव रजिस्टर जिलाधिकारी बलिया को अनुमोदन के लिये नही भेजा जाता है। 


प्रकाश व्यवस्था इत्यादि के नाम पर डीजल खर्च के उपभोग में हर माह लाखों रुपये की शासकीय धन को गबन किया जा रहा है। मार्च में हुए बोर्ड की बैठक में सभासदों के विरोध पर प्रस्ताव पारित हुआ कि जो भी कार्य नगर पंचायत में होगा। उसकी जानकारी सभासदों को दी जाएगी लेकिन अब तक कोई जानकारी सभासदों को नही दी गयी है। ईओ एवं अध्य्क्ष की मिलीभगत से हर साल एक ही आउट सोर्सिंग कर्मचारी ठेकेदार को अनैतिक लाभ लेकर अपात्रों एवं फर्जी व्यक्तियों के नाम पर भुगतान कर प्रतिवर्ष लाखों रुपये का शासकीय धन का दुरुपयोग किया जाता है।


ईओ एवं अध्यक्ष द्वारा बोर्ड में स्वीकृत कार्यो के न कराकर मनमाने ढंग से कार्य कराते एवं कार्यों में पारदर्शिता का पालन नही किया जाता है। सभासद राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि आठ माह से बोर्ड की बैठक नहीं हुई, बिना बोर्ड की बैठक के ही लाखों रुपये का का भुगतान कर दिया गया है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायत पत्र को अपर जिलाधिकारी बलिया को जांच के लिए नामित किया है।



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार