पाकिस्तान की जेल में बंद है मीरजापुर का पुनवासी, वतन वापसी की कवायद तेज, अचानक हुआ था लापता



जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। शादी की शहनाई बजने के कुछ माह बाद ही बिन बाप का बेटा पुनवासी विक्षिप्त हो गया। देहात कोतवाली इलाके के भरूहना निवासी पति के पागल होने पर पत्नी भी चली गई। इसके बाद 2009 में पुनवासी गायब हुआ तो फिर नहीं दिखा। अब उसके पाकिस्तान के जेल में होने की खबर आयी है। जो जल्द ही अपने वतन आ सकता है। इसके लिए कवायद शुरू हैं। उसके परिवार में अब कोई नहीं है। लेकिन उनके पड़ोसी और खानदान के लोग खुश हैं। 


देहात कोतवाली इलाके के भरुहना निवासी पुनवासी की शादी पिता के मौत के बाद हुई। बेटे के विवाह पर वृद्ध मां खुश थी। 25 वर्ष का अनपढ़ नौजवान पुनवासी भी मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता था। विवाह के दो माह बाद ही उसकी मानसिक हालत बिगड़ने लगी। वह पागलों की तरह हरकत करने लगा। उसकी मानसिक दशा देख पत्नी घर छोड़कर चली गई और दूसरा विवाह कर लिया। 


बेटे के अचानक गायब होने से बेहाल वृद्ध मां की भी मौत हो गई। पूरा परिवार उजड़ गया। अब पुनवासी के खबर उसके खानदान के लोगों को लगी है कि वह पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। वह पाकिस्तान कैसे पहुंच गया। यह लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हैं। अनपढ़ और मजदूरी करने वाला पुनवासी मानसिक संतुलन खोने के बाद भटकता हुआ पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गया। पाक पुलिस के हाथ लगने पर उसे जेल में डाल दिया गया। 


अब भारत सरकार उसको वापस लाने की कोशिश में लगी है। पुनवासी के कुछ माह में घर लौटने की जानकारी मिलने से दलित बस्ती के लोगो में उत्साह हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी सुशील पटेल से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि शासन से लापता व्यक्ति की रिपोर्ट मांगी गई थी जांच कराने के बाद रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार