क्या अलादीन जंगल में कोयल और गिन्नू कोे ढूंढ पाएगा? जानने के लिए देखिए अपना फेवरेट शो



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। डरावनी महजबीन (काजल जैन) की ओर से दिए गए टास्क को पूरा करने के रास्ते अब और ज्यादा मुश्किल हो गए हैं। सोनी सब के फैंटेसी शो अलादीन: नाम तो सुना होगा में अलादीन (सिद्धार्थ निगम), यास्मीन (आशी सिंह), शीफन (अमित रघुवंशी), कोयल (शिवानी बडोनी) और गिन्नू (राशुल टंडन) को जादुई लालटेन की खोज में एक रोमांचक सफर पर निकलते हुए दिखाया गया। इस लालटेन पर रहस्यमयी महजबीन का पहरा है।


महजबीन द्वारा पेश की गई कई चुनौतियां आने वाले एपिसोड को और दिलचस्प बनाएंगी। दर्शकों को इस शो की कहानी में आगे आने वाले और दिल को दहला देने वाले खतरनाक मोड़ और एक्शन से भरपूर सीन देखने के लिए तैयार हो जाना चहिए। इस शो में हर किसी के चहेता शहजादा अलादीन और उनकी टोली का लक्ष्य धड़कते दिल के रहस्य को सुलझाना है। इसी के साथ वह कटे हाथ का सस्पेंस सुलझाने के लिए अपना सफर शुरू करेंगे। बगदाद में हालात और भी खराब होंगे।


अलादीन और उसकी टोली आखिरकर दिल की धड़कन का राज पता लगाने में कामयाब होते हैं, मगर जैसे वह यह राज सुलझाने के करीब होते हैं, उनका सामना 10 फीट लंबे राक्षस नजरबट्टू से होता है। अलादीन को यह पता नहीं होता कि वह किस तरह उस राक्षस से उसे बिना बताए जंग लड़ेगा। अलादीन वही लोरी गाना शुरू कर देता है, जो उसकी अम्मी उसे सुनाती थी। सभी को तब हैरत होती है, जब राक्षस गहरी नींद में डूब जाता है। 


जब अलादीन धड़कते दिल का रहस्य सुलझा लेता है तो महजबीन उसे कटे हुए हाथ के पीछे का रहस्य सुलझाने का एक और डरावना राज खोलने का काम देती है। यह कटा हुआ हाथ जंगलों में एक रहस्यमयी कुटिया में मिल सकता है। अलादीन, कोयल और गिन्नू कटे हुए हाथ की खोज शुरू करते हैं, मगर हालात में उस समय एक डरावना मोड़ आता है, जब गिन्नू और कोयल का अपहरण हो जाता है और अलादीन जंगलों में अकेला रह जाता है। 


अलादीन किस तरह अपने साथियों को खोजेगा और कटे हाथ के पीछे का राज खोलेगा?
शो में अलादीन का रोल निभाने वाले सिद्दार्थ निगम ने बताया, ह्लइस हफ्ते का एपिसोड थोड़ा सा डरावना होगा क्योंकि अलादीन और उसकी टोली को अपने सफर में कई रहस्यमयी वस्तुओं और व्यक्तियों का सामना करना पड़ेगा। शो से शिवानी और अमित का जुड़ना हमारे लिए बेहतरीन अनुभव रहा। हमने एक साथ काम करते हुए खूब मस्ती की। 


शो के आगामी ट्रैक की शूटिंग एक साथ करने में हमें काफी मजा आया। यह काफी रोमांचक और मनोरंजक रहा और एक साथ काम करने से हम एक दूसरे से बेहतर ढंग से जुड़ पाए। शहजादा अलादीन कोई बहुत ज्यादा बहादुर नहीं हैं। दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प रहेगा कि किस तरह वह अपने डर पर जीत हासिल कर भयावह स्थिति का मुकाबला करता है। वह इस जंग में अपने डर पर जीत हासिल करता है और अपने दोस्तों को ढूंढ़ता है। आप लोग शो को देखते रहिए क्योंकि इसमें जंगलों में घूम रहे कटे हाथ का रहस्य सुलझने वाला है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार