किसानों की समस्यायें जल्द नही हुईं हल तो जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक का करेंगे घेराव
शाहजहाँपुर . भारतीय किसान युनियन के जिलाध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह यादव ने किसानों की समस्याओं को लेकर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में धरना प्रदर्शन कर विभिन्न माँगों को लेकर जिलाधिकारी ने नाम एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन। तथा कहा कि किसानों का धान औने पौने दामों पर खरीदा जा रहा है सरकारी व्यवस्था धवस्थ है। थाना खुटार क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर के कृषक सुखबिन्दर कौर की भूमि गाटा संख्या 44 मि० 3.12 एकड जमीन पर तहसीलदार तृप्ति गुप्ता, थानाध्यक्ष खुटार ने फर्जी ब्यक्ति को कब्जा करा दिया है । जिसका उस भूमि से कोई वास्ता नही है। तहसील प्रशासन भूमाफियाओं को खुला संरक्षण दे रहा है। जिससे गरीबों की जमीने भू माफियाओं द्धारा हडपी जा रही है ।
फर्जी कब्जादार कुलविन्दर प्रशासन को पूरी जानकारी होने के बाद भी सुखबिन्दर कौर की जमीन पर कब्जा बापस नही कराया जा रहा है । तहसीलदार पुवायाँ खुला भ्रष्टाचार फैला रहीं हैं। उन्हे तत्काल निलम्बित किया जाये। थानाध्यक्ष खुटार ने फैला रखा है आतंक उन्हे निलम्बित किया जाये।ग्राम बढारू बिजला बि० पुवायाँ में उचित दर बिक्रेता की अनमित्ता की जाँच सही पाये जाने के बाद भी कोटा को निलम्बित नही किया गया। कोटा तत्काल निरस्त किया जाये ।
पूर्तिनिरीक्षक, एसडीएम पुवायाँ की मिली भगत से कोटेदारों ने खुला भ्रष्टाचार फैला रहा है। तत्काल अंकुश लगाया जाये। जनपद की समस्त चीनी मिलों पर किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान कराया जाये। किसानों द्धारा खरीदे गये बीज की सब्सिडी किसानों के खातों में भेजी जाये। कृषि विभाग व उप कृषिनिदेशक द्धारा प्रधान मन्त्री किसान सम्मान निधि वितरण में भारी घोटाला किया गया है। जिसमें कृषिअधिकारी की भूमिका महात्वपूर्ण है। जाँच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायें। किसानों को पराली जलाने की छूट दी जाये।
ग्राम महमदपुर सैजनिया थाना खुटार में 16 सितम्बर को समय लगभग 11 बजे दिन में लीलादेवी (जाटव) मीटिंग कर रही थी कि गाँव में जुआ शराब की बिक्री नही होने देंगे। इसी बात को लेकर दबंग सरदार कुलदीप सिंह,सर्वजीत सिंह,रंजीत सिंह बलविन्दर सिंह उर्फ बिन्दा पुत्रगण रतन सिंह व जगवीर सिंह ने जातिसूचक गन्दी-२ गालियाँ देने लगे तो पीडिता ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने पीडिता के बालों को पकड कर घसीटने लगे तथा मारा। युनियन ने जिला प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते हुये कहा कि समस्याओं का जल्द समाधान नही किया गया तो जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक का घेराव करेंगे। इस मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।