हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान की दर्दनाक मौत
सीआरपीएफ जवान दलगंजन सिंह जानवर बांधने के लिए घर से बाहर निकले थे, वही 11000 बोल्ट की लाइन घर के बाहर टूटी पड़ी थी. श्रीनगर से 45 दिन की छुट्टी लेकर आए थे अपने घर.
11000 बोल्ट की लाइन गांव के अंदर से होकर गुजर रही है. गांव वालों की माने तो आए दिन होते रहते हैं हादसे. अचानक जवान की मौत होने से परिवार से लेकर पूरे क्षेत्र में पसर गया मातम. जवान दलगंजन सिंह की 18 अक्टूबर को खत्म हो रही थी पूरी छुट्टियां. जवान दलगंजन सिंह 2012 में सीआरपीएफ में ग्वालियर से हुए थे भर्ती. सीआरपीएफ जवान की वर्तमान में श्रीनगर में थी तैनाती. दलगंजन सिंह की शादी 2011 में रूबी के साथ हुई थी दलगंजन सिंह के एक पुत्र भी है. सूचना मिलने पर छिबरामऊ एसडीएम और क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं.