दिवंगत चेयरमैन के सपनों को साकार करने में जुटे सभासद, इस सभासद ने अपने वार्ड में किया यह आयोजन
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। स्वर्गीय चेयरमैन अशोक बागी व वार्ड नंबर के दिवगंत सभासद सरदार राजकुमार द्वारा नगर पंचायत को ग्रीन चकिया-क्लीन चकिया बनाये जाने के सपनों को साकार करने में अब नगर के सभासद जुटे हुए है। इस दिशा में वार्ड नंबर 9 विभूति नगर के सभासद वैभव मिश्रा ने सराहनीय पहल करते हुए अपने वार्ड में इसकी शुरूआत की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151वीं जयंती पर सभासद वैभव मिश्रा द्वारा वार्ड में पौधरोपण व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
इस दौरान वार्ड की सुंदरता को बढ़ाये जाने के लिए चितवन व अशोक के दर्जनों पौधों का रोपण हुआ। यहीं नहीं पौधों की सुरक्षा के लिए सभी पौधों को ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित भी किया गया। इस मौके पर वार्ड सभासद का कहना था कि चेयरमैन अशोक बागी ने स्वच्छ चकिया-सुंदर चकिया की जो नींव रखी थी, अब उसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। आज महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर हम अपने वार्ड से इसकी शुरूआत कर रहे है। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि वार्ड सुंदर, सुरक्षित व स्वच्छ है, जिसको लेकर वें लगातार कार्य करते रहे है।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के रूप में उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा, तहसीलदार फूलचंद यादव, अधिशासी अधिकारी मेही लाल, ब्लाक प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे व एस आई अमर उद्दीन खान ने पौधरोपण कर इसकी शुरूआत की। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी जगह की पहचान वहां के रहने वालों लोगों से होती है। जागरूक व्यक्ति ही अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ, सुंदर व सुरक्षित रखने के प्रयत्नशील होगा। इस दिशा में सभासद वैभव मिश्रा का प्रयास काफी सराहनीय है। जिसमें निश्चित ही वार्ड वासियों का बराबर सहयोग मिलेगा।
इस दौरान सभासद अनिल केसरी, राजेश चौहान, विजय विश्वकर्मा, गौरव श्रीवास्तव, रामचंद्र जायसवाल, त्रिभुवन राम मूरत कुशवाहा, आजाद, दरोगा पांडे, जाहीद हुसैन, शमशेर बहादुर, रमाकांड गौड़, विनय अग्रवाल, एडवोकेट सुरेंद्र मिश्रा, रविंद्र पांडे, अवधेश पांडे, भैयालाल सिंह, प्रकाश यादव, पप्पू तिवारी, गुलाब मौर्या सहित तमाम वार्डवासी व अन्य मौजूद रहे।
आज शाम शोक सभा का आयोजन
दिवंगत चेयरमैन को श्रध्दाजंलि हेतु आज शाम वार्ड नंबर 9 विभूति नगर में पानी टंकी के पास ट्यूबेल नंबर 1 की बगल वाली गली में शोक सभा का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए वार्ड सभासद वैभव मिश्रा ने आग्रह किया कि चकियावासी अपने व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकालकर शोक सभा में सम्मिलित हो।