सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चरखारी का CMO ने किया औचक निरीक्षण, झोलाछाप डाक्टरो के खिलाफ कार्यवाही की कही बात




चरखारी/ महोबा-  चरखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  सीएमओ  मनोज कुमार सिन्हा  ने औचक निरीक्षण किया  है स्वास्थ्य केंद्र के वार्डो में साफ सफाई व्यवस्था  स्टाफ उपस्थिति आदि को चैक किया है सारी व्यवस्थाएं  दुरुस्त पाये जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है और महोबा जनपद में  जो  झोलाछाप डॉक्टर  अपना क्लीनिक खोलकर  मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़  कर रहे हैं  उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है 

साथ ही साथ उन्होंने  चेतावनी देते हुए कहा है कि वे  14 दिन के अंदर या तो अपना  रजिस्ट्रेशन करा ले  नहीं तो अपना  धंधा बंद कर दें वरना किसी भी समय  निरीक्षण कर उनके खिलाफ  कड़ी कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जायेगी जिसको लेकर  सीएचसी प्रभारी डा० विनोद कुमार   को झोलाछाप डाक्टरो की लिस्ट बनाने के लिए निर्देशित किया है वही चिकित्सा अधीक्षक डॉ० विनोद कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि  परिसर में बने 30 शैय्या मैटरनिटी बिंग को कोविड सेंटर बनाया गया था अब स्थिति सही है तो उसमें दोबारा से डिलीवरी वार्ड शिफ्ट करने को आदेशित किया है, और  CHC में एक आयुष्मान बार्ड बनाये जाने को भी निर्देशित किया गया है इस मौके पर डॉ विनय कुमार पटेल,डॉ धर्मवीर सरोज अंकुर राजावत राघवेंद्र पटेल आशुतोष चौबे ,आलोक सिंह, सहित समस्त स्टाफ रहा मौजूद।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार