गाजीपुर मेें सड़क किनारे खड़े रेलवे कर्मचारी के पुत्र को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत
अजय सिंह उर्फ राजू
दुल्लहपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित जफरपुर गांव के पास गाजीपुर-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक 16 वर्षीय किशोर को ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में घायल किशोर की दर्दनाक मौत हो गई।
जफरपुर गांव निवासी हरीनाथ राजभर का 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु राजभर धान काटने के बाद बड़ागांव चट्टी पर सामान खरीद कर वापस लौट रहा था। इसी बीच साइकिल खड़ा कर पेशाब करने लगा। तभी दुल्लहपुर से गाजीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को कुचल कर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। यह घटना 5.30 बजे शाम को हुई पुलिस समझाने की तमाम कोशिश की लेकिन ग्रामीण हटने को तैयार नहीं हुए। हरीनाथ राजभर रेलवे में कर्मचारियों जो बनारस में तैनात है, उनकी पत्नी सुनीता देवी घटनास्थल पहुंचकर बच्चे के शव से लिपटकर दहाड़े मारकर रोने लगे। खबर लिखे जाने तक जाम लगाए ग्रामीण जिलाधिकारी के बुलाने की मांग पर अड़े रहे।