तेज़ रफ़्तार कार तालाब में गिरी, चार की मौत, एक घायल




  सतेंद्र चौधरी 


 बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक i20 कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। तालाब में कार गिरने से कार में सवार तनवीर,छोटू,राजू,इसरार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इसी कार में सवार हनीफ बच गया। ये सभी लोग रावडी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली के रहने वाले है। सभी लोग कार में सवार होकर बरेली से कलियर रुड़की के लिए निकले थे। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के द्वारा कार को तालाब से बाहर निकाल लिया है और सभी मृतकों के शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है। घायल हनीफ को इलाज के लिए पुलिस ने थाना नहटौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वही इस हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार