बिजनौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
सतेंद्र सिंह /
कोतवाली शहर बिजनौर के नजीबाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज की पित्त की थैली के ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत हो जाने से गुस्साए परिजनों ने देर रात अस्पताल के बाहर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस का शीशा भी तोड़ दिया। गुस्साए परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते उनके मरीज की मौत हुई है।
दरअसल आए दिन प्राइवेट अस्पतालों में उपचार के दौरान या उपचार के बाद मरीजों की मौत हो जाने का मामले सामने आते रहते हैं। देर रात बिजनौर के नजीबाबाद रॉड स्तिथ आरसी हॉस्पिटल में भी ऐसा ही मामला सामने आया जहां पित्त की थैली के ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। वंही हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत किया। उधर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा मीडिया से इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया गया।