लखनऊ में जेई से मारपीट, बिल्डर फरार
लखनऊ। अवैध निर्माण करने पर लखनऊ विकास प्राधिकरण(एलडीए) द्वारा सील की गई बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंचे एलडीए के अवर अभियंता ब्रजेन्द्र सिंह की बिल्डर के गुर्गों ने पिटाई कर दी। अवर अभियंता की ओर से बिल्डर जब्बार के खिलाफ इन्दिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एलडीए विहित प्राधिकारी न्यायालय के आदेश पर खुर्रम नगर इलाके के श्याम नगर इलाके में बिल्डर जब्बार द्वारा बनवाई जा रही। फरवरी 2020 में अवैध बिल्डिंग को एलडीए द्वारा सील किया गया। सील बिल्डंग को पुलिस अभिरक्षा में दिया गया था। तीन दिन पहले भी निर्माण कार्य को बंद कराया गया था। बुधवार को सील बिल्डिंग में फिर से निर्माण कार्य होने की सूचना पर अवर अभियंता ब्रजेन्द्र सिंह निर्माण कार्य रुकवाने पहुंचे थे। जहां पहले से मौजूद बिल्डर के गुर्गों ने अवर अभियंता से मारपीट की। मामले की जानकारी पाकर अवर अभियंता ज्ञानेश्वर सिंह, सहायक अभियंता एसएन प्रसाद समेत कई अवर अभियंता थाने पहुंचे और बिल्डर के खिलाफ तहरीर दी। अतिरिक्त इंसपेक्टर इन्दिरा नगर को कहना है कि अवर अभियंता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं। बिल्डर एवं गुर्गे फरार हैं। बिल्डिंग पुलिस अभिरक्षा में है इसकी कोई जानकारी नही है। ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि बिल्डर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने आदि की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गुरुवार को बिल्डिंग का ध्वस्तीकारण कराया जाएगा।