भाजपा के मंत्री ने कार्यकर्ता पर तानी रिवाल्वर, धमकाया, ज्यादा बोले तो गोली मार दूंगा!
जनसंदेश न्यूज़
मध्यप्रदेश। राज्य में एक वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा कार्यकर्ता के ऊपर बंदूक ताने वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बीजेपी नेता कार्यकर्ता से 18 हजार रुपये वापस करने की बात कर रहे हैं और ना देने पर गोली मारने की धमकी भी देते हे। मध्यप्रदेश कांग्रेस इस अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर करते हुए भाजपा के खिलाफ हमला बोला है।
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और अनूपपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाकर गालियां देते नजर आ रहे है। इसी वीडियो में वह कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाते नजर आ रहे हैं और 18 हजार रुपये लाने की बात कर रहे हैं। बिसाहूलाल कह रहे हैं कि अगर ज्यादा बोले तो गोली मार दूंगा।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एमपी कांग्रेस ने लिखा, श्बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल का एक और वीडियो वायरल, पैसे मांगने पर कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाकर दे रहे गालियां। शिवराज जी- ये आदमी आपकी पार्टी के लिये बिल्कुल फिट है, अगला प्रदेश अध्यक्ष इसी को बनाना।
आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी के लिए अमर्यादित शब्द भी कहे थे। विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी राजवती सिंह कुंजाम की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था। बिहासूलाल साहू के खिलाफ कोतवाली अनूपपुर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।